Posts

Showing posts from May, 2025

जलेबी सी ज़िंदगी 🥨

Image
                       06:20 am I feel strange even saying this, but I’ve reached that point in life where it feels like maybe… I won’t be able to do anything. I don’t even try. I know what my problem is. I know what’s causing it. I even know what the consequences will be. I also know that if I don’t take a step for myself right now, the life I’ll have to live in the next year or two will be a nightmare. Right now, I’m barely surviving — holding onto 0.01% hope that maybe, somehow, things will get better. I can see everything falling apart. And you know what? Even then, I’m just… stuck. Standing still. I don’t even know why. Sometimes I feel like maybe, by standing still, everything might fix itself.  But for the past six months, I’ve been blogging and I keep writing how this very stillness is becoming my biggest problem. Because no major change is happening. I’m not becoming the independent girl I wanted to be....

डर के पार 🔗

Image
 07:12 am डर है कहीं वक्त की रफ्तार से पिछड़ न जाऊँ, डर है कहीं मौके की दस्तक पर चुप न रह जाऊँ, डर है कहीं जल्दबाज़ी में राहें उलझ न जाएँ, डर है कहीं धैर्य रखते-रखते हाथ खाली न रह जाएँ। देखूँ क्या दुनिया कितनी आगे निकल गई, या देखूँ खुद में, मैं कितनी दूर चल आई? खुश रहूँ खुद में, खुद को थामे रहूँ, या जिनसे खुशियाँ पाई, उनकी हँसी सहेज लूँ? डर है कहीं भीड़ में खो न जाऊँ, डर है कहीं अकेले रह जाने से टूट न जाऊँ। सब्र करूँ, कि फल मीठा लगे, या सब्र में डूबकर, हर मोड़ पर झुकती रहूँ? मन के बोझ को किससे बाँटूँ, किससे कहूँ? या चुपचाप खुद से ही जूझती रहूँ? क्या मैं खुद को संभाल पाऊँगी, या बिखरकर फिर खुद ही उठ जाऊँगी? अगर लोग मेरी डोर न थामें, तो क्या अपनी शांति से सौदा कर लूँ? बाहर के शोर को सुलझाऊँ, या भीतर की जंग में खुद को ढूँढ लूँ? ये डर, ये सवाल, ये अनकही लड़ाई, कहाँ ले जाएगी मुझे — मैं ही क्या जानूँ? पर चलूँगी, रुकूँगी, गिरी तो उठूँगी, क्योंकि आखिर में, मैं खुद ही अपनी राह बनूँगी। S.S.